बिग बॉस 11: हिना के चक्रव्यूह में फंसे घर के सभी सदस्य..
By: Kratika Wed, 08 Nov 2017 2:15:05
बिग बॉस के घर में हिना खान ने ऐसा चक्रव्यूह रच डाला है कि घर का हरेक सदस्य उसमें उलझकर रह गया है। आकाश ददलानी के चार हफ्ते पहले बेनाफ्शा पर किए गए कमेंट को लेकर हिना खान और प्रियांक शर्मा ने ऐसा बवाल कर दिया कि घर का हर सदस्य बेकाबू हो गया। आकाश ने गुस्से में आकर लव त्यागी और प्रियांक शर्मा को ‘हिना के पिल्लै’ तक कह डाला। और इतना ही नहीं बेनाफ्शा ने सारी हदों को पार कर गुस्से में आकर आकाश के बाल ही खींच डाले। और इस पर बेनाफ्शा अका यह कहन था की आकाश उनके साथ आक्रामक हो रहे थे इसिलए उन्होंने ऐसा किया। हिना और लव ने शिल्पा शिंदे को भी भड़काने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। देखा जाये तो इन दिनों घर में दो गुट साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।
हिना खान समय-समय पर ऐसे इश्यू उठाती रहती हैं जिनसे घर में बवाल मचता रहता है। हर बार जब भी वे ऐसा करती हैं तो कोई न कोई कंटेस्टेंट उनकी स्ट्रेटजी का शिकार बन ही जाता है। प्रियांक और आकाश को भी उन्होंने खूब उकसाया। लेकिन अर्शी खान ने बीच में आकर हमेशा आकाश को रोका जबकि हिना खान ने उन्हें उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आकाश के लव-प्रियांक को हिना के डॉगी कहने पर भी जमकर बवाल हुआ।
लेकिन मुंह से कितना भी कहा जा सकता है लेकिन हाथ चलाना बिग बॉस के घर में कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस वजह से प्रियांक शर्मा एक बार घर से बाहर हो चुके हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार में देखना है की सलमान खान बेनाफ्शा या आकाश किस के खिलाफ कुछ एक्शन लेंगे ।