अब आप भी घूम सकतें है बाहुबली के माहेष्मती सम्राज्य में...

By: Kratika Sat, 04 Nov 2017 3:30:08

अब आप भी घूम सकतें है बाहुबली के माहेष्मती सम्राज्य में...

साल की सबसे सफल फिल्म बाहुबली की भव्यता आप भूले नहीं होंगे। इस फिल्म ने ना सिर्फ भारतीय दर्शकों बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म का खुमार उतरने के बाद भी यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। दरअसल फिल्म में दिखाए गए माहिष्मती साम्राज्य को करीब से देखने का और वहां घूमने का मौका अब आपके पास है।

बाहुबली के जिस भव्य सेट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, वह अब आम लोगों के लिए खुल चुका है। यह सेट अब एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन गया है। हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी स्थित इस सेट को सुरक्षित रखा गया है जिससे लोग आकर इसकी भव्यता को महसूस कर सकें।

bahubali,bahubali the begining,bahubali the conclusiuon,maheshmati smarajya

इस सेट को देखने के लिए टिकट की कीमत 1250 रुपए से लेकर 2349 रुपए तक राखी गयी है। स्टूडेंट्स और कॉरपोरेटर्स के लिए इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप रामोजी फिल्म सिटी की साइट पर मिलेगी।

इस सेट को बनवाने में 60 करोड़ रूपए का खर्चा हुआ था और अब इसका ऐसा इस्तेमाल देख कर फिल्म के निर्माता को बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com