बॉलीवुड के ये 8 दिग्गज सितारे जो कभी थे बैकग्राउंड डांसर्स

By: Kratika Fri, 10 Nov 2017 1:38:33

बॉलीवुड के ये 8 दिग्गज सितारे जो कभी थे बैकग्राउंड डांसर्स

डांस और बॉलीवुड का एक गहरा रिश्ता है। एेसे बहुत से बॉलीवुड स्टार हैं, जिन्हाेंने फिल्म इंडस्ट्री में शाेहरत पाने से पहले एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया है। अाईए एक नजर डालते हैं उन बॉलीवुड सिताराें पर जिन्हाेंने फिल्माें में बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी अपने करियार की शुरूअातः-

bollywood celebs,background dancers,saroj khan,remo dsouza,arshad warsi,dia mirza,deepika padukone,shahid kapoor,daisy shah,sushant singh rajput

*दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण एक समय बैकग्राउंड मॉडल के रूप में नज़र आती थी, एक बार वह फरदीन के एक शो में उनके पीछे नज़र आ चुकी है लेकिन अाज अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रैस में से एक हैं।

bollywood celebs,background dancers,saroj khan,remo dsouza,arshad warsi,dia mirza,deepika padukone,shahid kapoor,daisy shah,sushant singh rajput

* सरोज खान
सराेज खान बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध काेरियाेग्राफर में से एक है। उन्हाेंने 2000 से भी अधिक गानाें काे काेरियाेग्राफ किया है। लेकिन इस करियर से पहले वह कई फिल्माें में बैकग्राउंड डांसर का काम कर चुकी हैंं। वह फिल्म हावड़ा ब्रिज के गाने 'अाईए मेहरबान' में बतोर बैकग्राउंड डांसर के रूप में नज़र आ चुकी है।

bollywood celebs,background dancers,saroj khan,remo dsouza,arshad warsi,dia mirza,deepika padukone,shahid kapoor,daisy shah,sushant singh rajput

* रेमाे डिसूजा
रेमाे डिसूजा अाज एक जाने-माने काेरियाेग्राफर और डॉयरेक्टर हैं। वह कई टीवी शाेज में जज की भूमिका भी निभा चुके हैं। बॉलीवुड में वह पहले कई बार बैकग्राउंड डांसर की भूमिका में नज़र आ चुके है जैसे शाहरुख़ की परदेस में 'महबूबा' गाने में, अक्षय कुमार के साथ ' अफलातून' में आदि।

bollywood celebs,background dancers,saroj khan,remo dsouza,arshad warsi,dia mirza,deepika padukone,shahid kapoor,daisy shah,sushant singh rajput

*दिया मिर्ज़ा
बॉलीवुड एक्ट्रैस दीया मिर्ज़ा ने भी अपने करियर की शुरुआत फिल्माें में डांस करके ही की थी। वह साउथ की फिल्मो में बैकग्राउंड डांसिंग कर चुकी है ।

bollywood celebs,background dancers,saroj khan,remo dsouza,arshad warsi,dia mirza,deepika padukone,shahid kapoor,daisy shah,sushant singh rajput

* शाहिद कपूर
ये तो हम सभी जन्नते है की बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर एक बहुत अच्छे डांसर भी है। वह फेमस काेरियाेग्राफर श्यामक डावर के डांस ग्रुप में शामिल थे और फिल्मों में बतौर अभिनेता आने से पहले वे कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांस कर चुके हैं जैसे ताल, दिलतो पागल है आदि ।

bollywood celebs,background dancers,saroj khan,remo dsouza,arshad warsi,dia mirza,deepika padukone,shahid kapoor,daisy shah,sushant singh rajput

* डेज़ी शाह
बॉलीवुड एक्ट्रैस डेज़ी शाह ने सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के एक गाने में डांस किया था, और उसके बाद सलमान ने ही उन्हें बतोर एक्ट्रेस अपनी ही फिल्म जय हो में लांच किआ।

bollywood celebs,background dancers,saroj khan,remo dsouza,arshad warsi,dia mirza,deepika padukone,shahid kapoor,daisy shah,sushant singh rajput

* सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत अाज बॉलीवुड के फेमस एक्टराें में से एक हैं। लेकिन एक्टर बनने से पहले वह भी ऋतिक रोशन के साथ धूम के टाइटल सोंग में बैकग्राउंड डांस कर चुके हैं।

bollywood celebs,background dancers,saroj khan,remo dsouza,arshad warsi,dia mirza,deepika padukone,shahid kapoor,daisy shah,sushant singh rajput

* अरशद वारसी
'सर्किट' की भूमिका से लोकप्रिय हुए अरशद वारसी एक बेहतरीन कलाकार हैं। लेकिन फिल्मों में नाम कमाने से पहले वह भी बैकग्राउंड डांसर का काम किया करते थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com