विवादों में घिरी 'पद्मावती' से जुडी 5 अहम बातें...

By: Kratika Fri, 10 Nov 2017 4:08:07

विवादों में घिरी 'पद्मावती' से जुडी 5 अहम बातें...

'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवादों का सिलसिला थमता नज़र ही नहीं आरहा इसिलए अब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को सामने आना पड़ा है। भंसाली ने एक वीडियो जारी करके अपना पक्ष रखा है लेकिन फिर भी जनता पे कोई असर नहीं हुआ है। आज भी पद्मावती से जुड़े कुछ अपदटेस सामने आये है आइये डालते है उनपे एक नज़र

padmavati,padmavti controversy,sanjay leela bhansali,ranveer singh,shahid kapoor,deepika padukone ,संजय लीला भंसाली,पद्मावती,दीपिका पादुकोण,शहीद कपूर,रणवीर सिंह

* पद्मावती की रिलीज रोकने की याचिका पर सुनावाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में भी एक पेटीशन लगाकर फिल्म को बैन करने की मांग की गई है। सोमेश चंद्र झा ने ये पेटीशन फ़ाइल की।

*वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पद्मावती के फंड पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि फिल्म में किसका पैसा लगा है इसकी जांच होनी चाहिए।

* सेंसर बोर्ड के मेंबर और भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन गुप्ता ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लिखकर भंसाली पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।

* पद्मावती पर बढ़ते गुस्से के मद्देनजर महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने संजय लीला भंसाली के जुहू दफ्तर के बाहर 16 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की है. सुरक्षा 24 घंटे के लिए है जो फिल्म रिलीज होने तक जारी रहेगी।

* अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के ड्रीम सीक्वेंस पर भंसाली ने सफाई दी है. एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिससे रानी पद्मावती की गरिमा को ठेस पहुंचे. उन्होंने लिखा, 'मैंने पद्मावती बहुत ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ बनाई है. मैं हमेशा से रानी पद्मावती की कहानी से प्रेरित रहा हूं। '

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com