सप्ताह के वार के अनुसार पहनें इन रंगों के कपड़ें बनेंगे बिगड़े काम

By: Kratika Wed, 11 Apr 2018 3:53:07

सप्ताह के वार के अनुसार पहनें इन रंगों के कपड़ें बनेंगे बिगड़े काम

रंगों की दुनिया का अपना अलग ही महत्व हैं। रंग मन की भावनाओं को बताते हुए इस जीवन में व्यक्ति के उमंग, उत्साह, खुशी, दुःख और सभी भावों को भी व्यक्त करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के ये रंग व्यक्ति के भाग्य को निर्धारित करने में भी सहायक होते हैं। जी हाँ, रंगों का व्यक्ति के भाग्य से सीधा सम्बन्ध होता हैं। इसलिए व्यक्ति को सप्ताह के वार के अनुरूप ही रंग के कपडे पहनने चाहिए। जिससे कि व्यक्ति का भाग्य चमकता रहे। तो आइये जानते हैं सप्ताह के वार के हिसाब से किस किस रंग के कपडे पहनें।

* रविवार
: रविवार भगवान सूर्य का, तेज का, उर्जा का दिन है, इसीलिए इस दिन लाल, गहरा पीला, सुनहरे,संतरी और गुलाबी रंग हमें विशेष उर्जा देते है। इस दिन नए कपड़े नहीं पहने जाते है,लेकिन रंगीन परिधानों को इस दिन पहनने से हम बहुत ही तरोताजा, उत्साह का अनुभव करते है।

week,weekdays,astrology,astrology tips ,वार के अनुसार पहने कपड़ें

* सोमवार : सोमवार चंद्रमा का दिन है ।इस दिन सफेद या सिल्वर कलर के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है । इस दिन आप और भी हलके कलर के कपड़े पहन सकते है। लेकिन सफेद रंग के कपड़े पहनना बहुत शुभ होता है। इसलिए इस दिन को सफल और शानदार बनाने के लिए सफ़ेद के अलावा कोई और रंग का ना ही चयन करें तो बेहतर है और गहरे रंग वह तो इस दिन बिलकुल ही भूल जाईये।

* मंगलवार : मंगलवार बजरंग बलि जी का दिन है। इसलिए इस दिन लाल,नारंगी,गहरे भूरे और चाकलेटी कलर बहुत ही सहायक सिद्ध हो सकते है । इस दिन का ग्रह 'मंगल' है इसलिए लाल, मैरून रंग भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते है । इस दिन इन गहरे रंगों को पहनने से व्यक्तित्व में एक अलग ही आकर्षण उत्पन्न होता है और आपकी बातों का सामने वाले पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

* बुधवार : बुधवार भगवान गणपति का दिन है, जिन्हे दूर्वा सबसे ज्यादा प्रिय है। इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व है। हरा रंग बुध ग्रह का भी प्रतीक है अत: इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना विशेष फलदायी है, इससे व्यापार, नौकरी में अनुकूल वातावरण बनता है। इस दिन श्वेत रंग भी पहना जा सकता है।

* गुरुवार : बृहस्पति वार बृहस्पति देव का, साईं महाराज का दिन है। साईं भगवान और बृहस्पति देव दोनों को ही पीला रंग अति प्रिय है। ब्रहस्पति देव मान - सम्मान के देव भी माने गए है इसलिए इस दिन पीला और सुनहरी रंग का इस्तेमाल करना अत्यंत ही श्रेयकर है। इसके अतिरिक्त गुलाबी, नारंगी भी उत्तम माने गए हैं। लेकिन पीले
और सुनहरे रंग के कपड़े पहनने से यह दिन आपके ही नाम रहेगा।

* शुक्रवार : शुक्रवार मां दुर्गा का शुक्र ग्रह का दिन है। इस दिन हमेशा बिलकुल साफ और धुले कपड़े ही पहनने चाहिए। इस दिन रंग बिरंगे, प्रिंटेड कपड़े पहनने से शरीर में स्फूर्ति,उर्जा का प्रवाह लगता है। इस दिन हलके लाल,गुलाबी,भगवा रंग, चैक्स, लाईनिंग कपड़े हमें हर क्षेत्र में लाभ प्रदान करते है।

* शनिवार : शनिवार के स्वामी न्याय के देव स्वयं शनि महाराज है। शनि देव को काला, नीला, गहरे बैगनी और जामुनी रंग बहुत पसंद है इसलिए आज के दिन इन्ही गहरे रंगों के कपड़े पहनने से शनि देव की कृपा बनी रहती है। इन गहरे रंगों के कपड़े पहनने से व्यक्ति में आत्मविश्वास और संकल्प शक्ति की भावना प्रबल होती है । अत: आप इस दिन इन गहरे रंग पहनने शुरू करें यकीन मानिये आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है आप अपनी छाप छोड़ने में अवश्य ही सफल होंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com