पाना चाहते हैं अपना सच्चा प्यार, आजमाए ये असरकारी उपाय

By: Ankur Thu, 06 Feb 2020 07:22:53

पाना चाहते हैं अपना सच्चा प्यार, आजमाए ये असरकारी उपाय

कुछ दिनों में वैलेंटाइन डे आने वाला हैं जो कि प्यार करने वालों का दन माना जाता हैं। इस दिन सभी अपने प्यार का इजहार करते हुए अपने सच्चे प्यार का जीवनभर का साथ चाहते हैं। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां और परेशानियां आती हैं कि आपको अपना सच्चा प्यार हासिल नहीं हो पाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ असरकारी उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको अपना सच्चा प्यार हासिल हो पाएगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- कृष्ण मंदिर में बांसुरी और पान अर्पण से प्रेम की प्राप्ति होती है।

- भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के सम्मुख शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन 'ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र की 3 माला स्फटिक की माला से जप करें और 3 महीने तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं।

- यदि आप किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो मां दुर्गा की पूजा करें, माता को लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं व प्रेम में सफलता की मनोकामना मांगें।

- शहद से रुद्राभिषेक करने से मनचाहा प्रेम मिलता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,success in love life,astrology measures of love,valentine day ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, प्यार पाने के उपाय, प्यार में सफलता, वैलेंटाइन डे

- प्रेम-विवाह में सफलता के लिए शुक्ल पक्ष में प्राण प्रति‍ष्‍ठित असली गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करें।

- ओपल या हीरा रत्न धारण कर से प्रेम-संबंधों को विवाह तक पहुंचाने में सहायता मिलती है।

- कन्या अधिकतर अपने हाथों में हरी चूडियां तथा प्रत्येक गुरुवार को पीले और शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनें।

- लड़के को प्रेम में सफलता के लिए पन्ना की अंगूठी धारण करना चाहिए इससे प्रेयसी के मन में प्रबल आकर्षण बना रहता है।

- प्रेमी युगल को यह प्रयास करना चाहिए कि शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें। जिस शुक्रवार को पूर्णिमा हो वह दिन अत्यंत शुभ रहता है इस दिन मिलने से परस्पर प्रेम व आकर्षण बढ़ता है।

- सफ़ेद वस्त्र धारण करके किसी भी धार्मिक स्थान पर लाल गुलाब व चमेली का इत्र अर्पित करके अपने प्रेम की सफलता के लिए सच्चे मन से प्रार्थना करें निश्चय ही लाभ होगा।

- अपने प्रेमी या प्रेमिका को अपने मन में रखकर ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा: मंत्र से राधा-कृष्ण की प्रतिमा, तस्वीर या मंदिर में जाकर सच्चे मन से 108 बार भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com