काल भैरव अष्टमी 2019: शराब के इस उपाय से पाए आशीर्वाद, पूरी होगी हर मनोकामना

By: Ankur Mon, 18 Nov 2019 06:51:13

काल भैरव अष्टमी 2019: शराब के इस उपाय से पाए आशीर्वाद, पूरी होगी हर मनोकामना

19 नवंबर अर्थात कल काल भैरव अष्टमी हैं जिसे कालभैरव जयंती के रूप में भी जाना जाता हैं। यह दिन भगवान शिव के कालभैरव अवतार को समर्पित होता हैं क्योंकि इसी दिन भगवान शिव ने यह रूप धारण किया था। काल भी भगवान् भैरव से भयभीत रहता हैं। ऐसे में काल भैरव का आशीर्वाद आपको सभी पाप से मुक्ति दिलाते हुए मृत्यु के पश्चात शिवलोक में स्थान प्राप्त करवाता हैं। भैरव बाबा को शराब बहुत प्रिय है और उनके मंदिरों में शराब का प्रसाद चढ़ाया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए शराब से जुड़ा एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,kaal bhairav,blessings of kaal bhairav,remedy of alcohol ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, काल भैरव, काल भैरव का आशीर्वाद, शराब के उपाय

काल भैरव अष्टमी के एक दिन पूर्व ऐसी शराब खरीदें जिसका रंग गौ मूत्र के समान हो। सोते समय उसे अपने तकिए को पास रखें। सुबह यानि कालभैरव जयंती के दिन भैरव बाबा के मंदिर जाकर शराब को कांसे के कटोरे में डालकर आग लगा दें। इससे राहु का प्रभाव शांत होगा। मन की समस्त इच्छाएं पूर्ण होंगी।

कालभैरव जयंती के दिन भैरव बाबा के मंदिर में जाकर शराब की बोतल चढ़ाकर किसी सफाई कर्मचारी को भेंट स्वरूप दें। इससे भी जीवन में आ रही सभी समस्याओं का अंत होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com