वृषभ राशिफल 13 फरवरी: मन दिनभर भ्रमित रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Feb 2020 06:59:30
अपने काम की प्राथमिकता तय नहीं कर पाएंगे। मन दिनभर भ्रमित रहेगा और किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे। अविवाहित लोगों के लिए समय सुधर रहा है। किसी प्रस्ताव पर विचार करना पड़ सकता है। व्यावसायिक कामकाज में साझा भाव से काम करने से लाभ होगा। जिन लोगों से लिखा-पढ़ी नहीं है, वे भी आपको सहयोग करेंगे। संतान की परीक्षा या पदोन्नति को लेकर मन में तरह-तरह के विचार आएंगे। अभी तुरन्त कोई लाभ नहीं होगा परन्तु हानि भी नहीं होगी। प्रेम संबंध के मामले में आप कुछ ज्यादा ही चिंता करेंगे और आवश्यकता से अधिक सक्रियता दिखाएंगे। समय साधारण है और बहुत ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता भी नहीं है। सभा-सोसायटी में सम्मान की स्थिति बन सकती है। जो मिले उसे विनम्रता के साथ स्वीकार कर लें।