वृश्चिक राशिफल 11 फरवरी: आज अचानक कोई आर्थिक लाभ हो सकता है
By: Priyanka Maheshwari Tue, 11 Feb 2020 06:58:46
बाहरी यात्रा का त्याग करें। यात्रा निष्फल हो सकती है। बाहरी शहरों से आय बढ़ सकती है। आपके नियमित सम्पर्क बढ़ेंगे। आज अचानक कोई आर्थिक लाभ हो सकता है परन्तु मांग भी लगातार बनी रहेगी। पुनर्भुगतान के लिए कोई न कोई विशेष कोशिश करनी पड़ेगी परन्तु आपकी बात की रक्षा हो जाएगी। आज किसी विषय के विशेषज्ञ से मिलना होगा जो कि आपको व्यवसाय संबंधी सलाह देंगे। बहुत कोशिश करने के बाद भी किसी एक मामले में निर्णाय मोड़ नहीं ला पाएंगे और अभी आपको उसके लिए प्रतीक्षा करनी होगी। आज आय कम होगी और लिया हुआ धन लौटाना ज्यादा पड़ेगा।