नवरात्रि स्पेशल : आज का दिन समर्पित है माँ कालरात्रि को, जानें उनके स्वरुप के बारे में

By: Ankur Tue, 16 Oct 2018 1:11:57

नवरात्रि स्पेशल : आज का दिन समर्पित है माँ कालरात्रि को, जानें उनके स्वरुप के बारे में

आज नवरात्रि का सातवाँ दिन है और आज के दिन मातारानी के माँ कालरात्रि स्वरुप की पूजा की जाती हैं। हांलाकि माँ कालरात्रि का स्वरुप देखने में भयानक लगता हैं, लेकिन उनकी कृपा पाने वाले व्यक्ति को सभी भय, बाधा और पापों से मुक्ति प्राप्त होती हैं। इसलिए आज के दिन सभी भक्त माँ कालरात्रि की पूजा में लगे रहते हैं, ताकि उनको प्रसन्न किया जा सकें। आज हम आपको माँ कालरात्रि के स्वरुप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि भक्तों के लिए बहुत शुभ होता हैं। तो आइये जानते हैं माँ कालरात्रि के स्वरुप के बारे में।

मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, इनका वर्ण अंधकार की भाँतिकाला है, केश बिखरे हुए हैं, कंठ में विद्युत की चमक वाली माला है, माँ कालरात्रि के तीन नेत्र ब्रह्माण्ड की तरह विशाल व गोल हैं, जिनमें से बिजली की भाँति किरणें निकलती रहती हैं, इनकी नासिका से श्वास तथा निःश्वाससे अग्नि की भयंकर ज्वालायें निकलती रहती हैं। माँ का यह भय उत्पन्न करने वाला स्वरूप केवल पापियों का नाश करने के लिए।

astrology tips,maa kaalratri,maa kaalratri swaroop,navratri special,navratri ,माँ कालरात्रि, माँ कालरात्रि स्वरूप, नवरात्रि विशेष, नवरात्रि, ज्योतिष टिप्स

इन्होंने ही सृष्टि को एक दूसरे से जोड़ रखा है।देवी काल-रात्रि का वर्ण काजल के समान काले रंग का है जो अमावस की रात्रि से भी अधिक काला है। मां कालरात्रि के तीन बड़े बड़े उभरे हुए नेत्र हैं जिनसे मां अपने भक्तों पर अनुकम्पा की दृष्टि रखती हैं। देवी की चार भुजाएं हैं दायीं ओर की उपरी भुजा से महामाया भक्तों को वरदान दे रही हैं और नीचे की भुजा से अभय का आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं।बायीं भुजा में क्रमश: तलवार और खड्ग धारण किया है। देवी कालरात्रि के बाल खुले हुए हैं और हवाओं में लहरा रहे हैं। देवी काल रात्रि गर्दभ पर सवार हैं। मां का वर्ण काला होने पर भी कांतिमय और अद्भुत दिखाई देता है। देवी कालरात्रि का यह विचित्र रूप भक्तों के लिए अत्यंत शुभ है अत: देवी को शुभंकरी भी कहा गया है।
माँ कालरात्रि अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करने वाली होती हैं इस कारण इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है। दुर्गा पूजा के सप्तम दिन साधक का मन ‘सहस्रार’ चक्र में अवस्थित होता है।कालरात्रिमर्हारात्रिर्मोहरात्रिश्र्च दारूणा। त्वं श्रीस्त्वमीश्र्वरी त्वं ह्रीस्त्वं बुद्धिर्बोधलक्षणा मधु कैटभ नामक महापराक्रमी असुर से जीवन की रक्षा हेतु भगवान विष्णु को निंद्रा से जगाने के लिए ब्रह्मा जी ने इसी मंत्र से मां की स्तुति की थी। यह देवी काल रात्रि ही महामाया हैं और भगवान विष्णु की योगनिद्रा हैं।

इन्होंने ही सृष्टि को एक दूसरे से जोड़ रखा है।देवी काल-रात्रि का वर्ण काजल के समान काले रंग का है जो अमावस की रात्रि से भी अधिक काला है। मां कालरात्रि के तीन बड़े बड़े उभरे हुए नेत्र हैं जिनसे मां अपने भक्तों पर अनुकम्पा की दृष्टि रखती हैं। देवी की चार भुजाएं हैं दायीं ओर की उपरी भुजा से महामाया भक्तों को वरदान दे रही हैं और नीचे की भुजा से अभय का आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं।बायीं भुजा में क्रमश: तलवार और खड्ग धारण किया है। देवी कालरात्रि के बाल खुले हुए हैं और हवाओं में लहरा रहे हैं। देवी काल रात्रि गर्दभ पर सवार हैं। मां का वर्ण काला होने पर भी कांतिमय और अद्भुत दिखाई देता है। देवी कालरात्रि का यह विचित्र रूप भक्तों के लिए अत्यंत शुभ है अत: देवी को शुभंकरी भी कहा गया है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com