मिथुन 29 दिसंबर राशिफल: कामकाज का तनाव बहुत ज्यादा रहेगा, आय के नए स्रोत खोजने ही पड़ेंगे
By: Priyanka Maheshwari Sun, 29 Dec 2019 08:18:44
कामकाज का तनाव बहुत ज्यादा रहेगा और इसका असर आपके दैनिक कार्यक्रम पर आएगा। किसी व्यक्ति के खिलाफ अपने क्रोध को आप छिपा नहीं पाएंगे। आर्थिक परिस्थितियों में सुधार के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। केवल लेनदेन से काम नहीं चलेगा, आय के नए स्रोत खोजने ही पड़ेंगे। अपने से वरिष्ठ लोगों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास करें। जितना आप समझ रहे हैं, बात उससे कहीं ज्यादा गहरी है। वाहन संबंधी कष्ट आने की सम्भावना है। आप वाहन न तो तेज गति चलाएं और न ही लापरवाही बरतें। साधारण यात्राएं लाभ दे सकती हैं परन्तु उन्हें व्यावसायिक यात्रा में बदलने की कोशिश करें। व्यावसायिक वार्ताओं में आपका पक्ष थोड़ा कमजोर रहेगा। या तो किसी और दिन करें या वार्ता को अधूरी ही छोड़ दें।