हनुमान जयंती 2020 : बेहद चौंकाने वाले हैं जन्म समय के ये 6 रहस्य

By: Ankur Mundra Fri, 03 Apr 2020 09:55:33

हनुमान जयंती 2020 : बेहद चौंकाने वाले हैं जन्म समय के ये 6 रहस्य

सर्वशक्तिमान रामभक्त हनुमान के पराक्रम के बारे में तो सभी जानते हैं और उनकी भक्ति के गुणगान किए जाते हैं। हर साल चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता हैं। हांलाकि मान्यताओं के अनुसार कार्तिक माह की चतुर्दशी को भी हनुमान जी का जन्म माना जाता हैं। हनुमानजी का जन्म कहां हुआ था यह स्पष्ट नहीं है। कपिस्‍थल या किष्किंधा में उनके जन्म होने की बात कही जाती है। आज हम आपको हनुमान जन्म के रहस्यों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।

- हनुमान जयंती को उत्तर भारत में अलग और दक्षिण भारत में अलग तिथि को मनाई जाती है। तमिलानाडु और केरल में हनुमान जयंती मार्गशीर्ष माह की अमावस्या को तथा उड़ीसा में वैशाख महीने के पहले दिन मनाई जाती है।

- हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र पूर्णिमा को मेष लग्न और चित्रा नक्षत्र में प्रातः 6:03 बजे हनुमानजी का जन्म एक गुफा में हुआ था। मतलब यह कि चैत्र माह में उनका जन्म हुआ था। अर्थात ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक मार्च या अप्रैल के बीच।

astrology tips,astrology tips in hindi,hanuman jayanti,lord hanuman,hanuman birth secrets ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हनुमान जयंती, हनुमान जन्म रहस्य

- वाल्मिकी रचित रामायण के अनुसार हनुमानजी का जन्म कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मंगलवार के दिन, स्वाति नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। अर्थात सितंबर-अक्टूबर के बीच हनुमान जयंती आती है।

- कहते हैं कि एक तिथि (चैत्र) को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में जबकि दूसरी तिथि (कार्तिक) को जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है।

- पहली तिथि के अनुसार इस दिन हनुमानजी सूर्य को फल समझ कर खाने के लिए दौड़े थे, उसी दिन राहु भी सूर्य को अपना ग्रास बनाने के लिए आया हुआ था लेकिन हनुमानजी को देखकर सूर्यदेव ने उन्हें दूसरा राहु समझ लिया। इस दिन चैत्र माह की पूर्णिमा थी जबकि कार्तिक कृष्‍ण चतुर्दशी को उनका जन्म हुआ हुआ था।

- एक अन्य मान्यता के अनुसार माता सीता ने हनुमानजी की भक्ति और समर्पण को देखकर उनको अमरता का वरदान दिया था। यह दिन नरक चतुर्दशी का दिन था।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com