मिथुन राशिफल 6 फरवरी: अत्यधिक खर्चों से परेशान रहेंगे
By: Priyanka Maheshwari Thu, 06 Feb 2020 07:45:49
अत्यधिक खर्चों से परेशान रहेंगे। आज सुबह से ही ऋण के पुनर्भुगतान की चिंता लगी रहेगी और सारा दिन उसी पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। व्यवसाय में अपने आसपास चल रही शत्रु गतिविधि पर ध्यान देना जरूरी है। एक तरफ आपको लाभ्ज्ञ होगा तो दूसरी तरफ आपको नुकसान पहुंचाने में सफल हो जाएगी। शत्रुओं के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे तो उसमें भी आपको सफलता मिल सकती है। दाम्पत्य जीवन में कोई बड़ा तनाव उभकर सामने आएगा। आप अपने वार्ता कौशल से ही तनाव को घटा सकते हैँ परन्तु तनाव के कारण मौजूद रहेंगे। कानूनी विवादों को आगे नहीं बढऩे दें और उनका समाधान हाथ के हाथ करते चलें। आज वाहन में परिवर्तन की बात आ सकती है और इस दिशा में आप निर्णायक कदम उठा सकते हैं। कोई छोटी यात्रा कर सकते हैं और खानपान या मनोरंजन पर खर्चा कर सकते हैं।