काली मिर्च के ये 4 टोटके बनाएंगे सारे बिगड़े काम, जानें और आजमाए

By: Ankur Thu, 21 Nov 2019 07:23:27

काली मिर्च के ये 4 टोटके बनाएंगे सारे बिगड़े काम, जानें और आजमाए

हर व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई परेशानी तो होती हैं जिसकी वजह उनके कई काम ना बन पाना हो सकते हैं। व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद में सफलता नहीं मिल पाती हैं और निराशा ही हाथ लगती हैं। ऐसे में आपकी किस्मत चमकाने और सभी बिगड़े काम बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं काली मिर्च। जी हां, काली मिर्च का ज्योतिष में बड़ा महत्व माना जाता हैं जिसकी मदद से सभी परेशानियों को दूर कर आसानी से समृद्धि और शांति पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं काली मिर्च के इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,black pepper,black pepper remedies,negative powers ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, काली मिर्च, काली मिर्च के उपाय, नकारात्मकता दूर करने के उपाय

शनि दोष

काली मिर्च से शनि दोष को भी दूर किया जाता है। एक काले कपड़े में काली मिर्च और कुछ पैसे बांधें और यह पोटली किसी को दान दें। परिणाम जल्द दिखेगा।

कार्य में सफलता

अगर बार-बार काम बिगड़ रहा है तो घर से निकलते वक्त मुख्य द्वार पर थोड़ी सी काली मिर्च रखें और उस पर पैर रखकर निकलें। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,black pepper,black pepper remedies,negative powers ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, काली मिर्च, काली मिर्च के उपाय, नकारात्मकता दूर करने के उपाय

धन प्राप्ति के लिए

अचानक धन प्राप्ति के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर 7 बार घुमाएं। अब चौराहे पर जाकर इसके 4 दाने चारों दिशाओं में फेंक दें और पांचवा आसमान में। अब बिना वापस मुड़े घर आ जाएं। इससे धन की प्राप्ति होगी।

नकारात्मकता से दूरी

थोड़ी सी काली मिर्च को एक दीपक में रखकर जलाएं और उसे घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से घर पर बुरी नजर नहीं पड़ेगी और नकारात्मकता भी खत्म होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com