दूध दिलाएगा आपको जीवन के कष्टों से मुक्ति, जानें ये चमत्कारी उपाय

By: Ankur Wed, 27 Nov 2019 08:07:15

दूध दिलाएगा आपको जीवन के कष्टों से मुक्ति, जानें ये चमत्कारी उपाय

हर इंसान की अपनी किस्मत होती हैं जो कब अपना रंग दिखा और उसका जीवन बदल दे कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। हांलाकि कुछ उपायों की मदद से अपने भाग्य को चमकाने में मदद ली जा सकती हैं। क्या आप जानते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाला दूध आपको कई कष्टों से मुक्ति दिलाते हुए आपकी किस्मत चमका सकता हैं। आज हम आपको दूधके कुछ ऐसे ही चमत्कारी उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

धन-संपत्ति और ऐश्वर्य के लिए

आपके जीवन में धन-संपत्ति और ऐश्वर्य का सुख तभी मिलेगा जब माता लक्ष्मी आपके घर में स्थायी रुप से निवास करेंगी। घर में माता लक्ष्मी स्थायी रुप से निवास करें। इसके लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध तथा घी मिला लें। इस मिश्रण को पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पेड़ की जड़ में अर्पित करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,astrology measures of milk,good fortune by milk ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, दूध के टोटके, किस्मत चमकाने के उपाय

अचानक धन लाभ के लिए

अगर आप अचानक धन लाभ पाना चाहते हैं को इसके लिए रविवार की रात सोने से पहले अपने बेड के पास दूध रख लें। दूध रखते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि दूध गिरने ना पाए। अगले दिन सुबह यानी सोमंवार को नहा-धोकर इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। हर रविवार को यह उपाय करना चाहिए। इससे अचानक धन लाभ होगा और आपके बिगड़े काम भी बनने लगेंगे।

बृहस्पति की शुभता के लिए

अगर आपकी कुंडली में गुरू अशुभ प्रभाव दे रहा है तो इसके लिए दूध में चीनी, केसर या हल्दी मिलाकर उसे शाम के वक्त शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए और अभिषेक करते हुए ‘ओम नम: शिवाय’ का जप करना चाहिए। इससे बृहस्पति आपको शुभ फल देने लगेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,astrology measures of milk,good fortune by milk ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, दूध के टोटके, किस्मत चमकाने के उपाय

अशुभ ग्रहों से बचने के लिए

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और भगवान शिव ही चंद्रमा को अपने शिश पर धारण करते हैं। अगर आपकी कुंडली में कोई भी ग्रह अशुभ प्रभाव डाल रहा है तो इसके लिए सोमवार के दिन सुबह शीघ्र उठकर स्नान आदि से निवृत होकर शिवालय जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें।

नौकरी और व्यवसाय के लिए

नौकरी या व्यवसाय में आनेवाली सारी दिक्कतों को दूर करने और उसमें सफलता पाने के लिए प्रत्येक सोमवार को शिव मिंदर में जाकर जल में दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। इसके बाद रूद्राक्ष की माला से ‘ओम सोमेश्वराय नम:’ मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। इसके अलावा हर माह की पूर्णिमा के दिन दूध मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए साथ ही नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। इस टोटके से घर में धन का आगमन शुरू हो जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com