धन और सौभाग्य पाने की चाह को पूरा करेंगे ये 8 आसान उपाय, जानें और आजमाए

By: Ankur Sat, 18 Jan 2020 06:39:27

धन और सौभाग्य पाने की चाह को पूरा करेंगे ये 8 आसान उपाय, जानें और आजमाए

हर आम इंसान के कुछ सपने होते हैं कि उन्हें अपने आने वाले समय में धन और सौभाग्य की प्राप्ति हो ताकि उसका जीवन खुशियों से परिपूर्ण हो सके और सफलता मिले। हर इंसान इसके लिए बहुत प्रयास करता हैं जिसमें किसी को सफलता मिलती हैं तो किसी को नहीं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपको अवश्य शुभ फल प्राप्त होगा और भविष्य की राह मजबूत होगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,measures for good luck,good luck remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, सौभाग्य के उपाय, धन के उपाय

- अपनी तिजोरी में 9 लक्ष्मीकारक कौड़ियां और एक तांबे का सिक्का रखने से आपकी तिजोरी में धन हमेशा भरा रहेगा।

- नियमित रूप से केले के पेड़ में जल अर्पित करने और घी का दीपक जलाने से दरिद्रता दूर होती है।

- भोजन करने से पहले कुत्ते या गाय के लिए एक रोटी निकाल दें। आपको कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

- प्रत्येक गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने से आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,measures for good luck,good luck remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, सौभाग्य के उपाय, धन के उपाय

- महीने के पहले बुधवार को रात में कच्ची हल्दी की गांठ बांधकर भगवान कृष्ण को अर्पित करें। अगले दिन उसे पीले धागे में बांधकर अपनी दाहिनी भुजा में बांध लें।

- गूलर की जड़ को कपड़े में लपेटकर, चांदी के कवच में डालकर गले में पहनने से भी आर्थिक संपन्नता आती है।

- शुक्ल पक्ष की पंचमी को घर में श्रीसूक्त की ऋचाओं के साथ आहुति देने से भी दरिद्रता दूर होती है।

- शनिवार को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रखें। अगले दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाने से गरीबी दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com