मेष 8 दिसंबर राशिफल: समय सुधार पर, लाभ प्राप्ति की सम्भावना
By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Dec 2019 07:14:24
समय सुधार पर है। लाभ प्राप्ति की सम्भावना है परन्तु किसी विषय को लेकर मन में संदेह बना रहेगा। आप अपनी तुलना अन्य लोगों से नहीं करें। आपका पक्ष हर जगह भारी रहेगा परन्तु आसपास की स्थितियां का ज्ञान करके काम करना अच्छा रहेगा। कहीं टेण्डर अप्लाई करना हो या कोई व्यावसायिक कार्य हो तो आज का दिन ठीक है। पहल करके कार्य करें, आपको आवश्यक सहयोग मिल जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों का या गुरुजनों का सहयोग मिलेगा। किसी की सिफारिश आपके लिए अच्छा काम करेगी। दूसरे शहरों से कामकाज में बढ़ोत्तरी हो सकती है। आपकी यात्राएं कामयाब हो सकती हैं परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करें। घर-परिवार में सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।