धनु 6 नवंबर राशिफल: आज दिन अत्यन्त व्यस्त जाने वाला है, विरोधी लोगों के षडय़ंत्रों को आप हल्के से न लें
By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Nov 2019 07:53:28
आज दिन अत्यन्त व्यस्त जाने वाला है। एक तरफ घरेलू तनाव रहेगा और दूसरी तरफ नौकरी या व्यवसाय में अच्छी स्थिति रहेगी। आपका वर्चस्व बढ़ेगा और लोगों को आपकी आज्ञा माननी ही पड़ेगी। आर्थिक दबाव को झेलने के लिए आप कोई विशेष प्रयास कर सकते हैं। ऋण प्रबन्ध के लिए एक से अधिक लोगों को बोलना पड़ेगा और वे भी आपकी चिंता में शामिल हो जाएंगे। विरोधी लोगों के षडय़ंत्रों को आप हल्के से नहीं लें। आज पूजा-पाठ की अधिक आवश्यकता है, जिससे किसी विशेष काम में चल रही रुकावट कम होगी। अपने शहर से कहीं दूर जाने का अवसर मिल सकता है और उस काम में सफलता भी मिल जाएगी।