वृश्चिक 4 नवंबर राशिफल: दिन शानदार, प्रतिष्ठा बढऩे का समय
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Nov 2019 07:47:40
दिन शानदार है। दोपहर तक जमकर काम करेंगे, शाम तक परिणाम ले आएंगे। प्रतिष्ठा बढऩे का समय है। काम-काज में गति एकदम से तेज हो जाएगी। कार्यभार बहुत अधिक है परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक रहने के कारण इस समय को आराम से निकाल लेंगे। धन की आवश्यकता यथावत बनी रहेगी परन्तु अच्छा प्रबंध कर पाएंगे।
व्यावसायिक मामलों में थोड़े परिवर्तन की आवश्यकता है। कामकाज की शैली में अन्य लोगों की मदद लेना अच्छा रहेगा। यदि व्यवसाय करते हैं तो सहयोगियो को लेकर कुछ चिंता मन में रहेगी परन्तु काम फिर भी आगे बढ़ेगा। यात्रा के कार्यक्रम लाभ दे सकते हैं। कार्य विस्तार में सावधानी से कदम उठाने की आवश्यकता है।