कर्क 4 नवंबर राशिफल: आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा, अचानक बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Nov 2019 07:39:59
ग्रह स्थितियां विशेष हो चली हैं। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा। अतिरिक्त लाभ हो सकता है और ऋण के लेन-देन में मदद मिल सकती है। घर-परिवार के मामलों में या किसी निकट रिश्तेदारी में कठिनाइयां हो सकती हैं। आपको चाहिए कि पराए झगड़ों में नहीं डालें, जिससे कि आपको नुकसान हो। आर्थिक गणित थोड़ा सुधर सकती है।
कोई अचानक बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है। यदि अविवाहित हैं तो सगाई संबंध की बात में तेजी आएगी। कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है। संतान को लेकर आपकी समस्याएं यथावत रहेंगी, कोई बात बनती हुई नजर नहीं आएगी। यदि नौकरी करते हैं तो आपकी स्थिति सुरक्षित रहते हुए भी कोई न कोई समस्या चलती रहेगी। व्यवसाय करते हैं तो भागीदारी के मामलों में समय अच्छा रहेगा, दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ सकती है।