कन्या 30 दिसंबर राशिफल: समय तेजी से बदल रहा है, कामकाज में गति आएगी लेकिन षडय़ंत्रों से सावधान रहें
By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Dec 2019 08:04:50
समय तेजी से बदल रहा है। आज अच्छी सूचनाएं सुनने को मिल सकती हैं। टिक कर काम करने की आवश्यकता रहेगी। अष्टम चंद्रमा में यात्रा का निषेध कर दें। कामकाज में गति आएगी परन्तु आपकी अपेक्षा के अनुसार काम नहीं हो पाएगा। घर-परिवार से खूब सहयोग मिलेगा, लोगों की राय आपके बारे में बदलेगी। आज अचानक भारी खर्चा करना पड़ सकता है, जिसका आपको अनुमान नहीं था या आपकी तैयारी नहीं थी। षडय़ंत्रों से सावधान रहें, मीठा बोलकर अपना काम निकाल लें। स्थानीय भागदौड़ खूब रहेगी, संतान या अधीनस्थ लोगों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पायेगा। आर्थिक समस्याएं यथावत रहेंगी परन्तु समय सुधार पर है।