मकर 29 अक्टूबर राशिफल: आज का दिन शानदार लेकिन मन ही मन परेशान रहेंगे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 Oct 2019 07:52:51
आज का दिन शानदार जाने वाला है। आर्थिक लाभ की परिस्थितियां बनेंगी परन्तु हो सकता है कि आप उसका पूरा फायदा उठाने चूक जाएं। फिर भी वातावरण लाभ का बना रहेगा। किसी विशेष परिस्थिति में आप जोखिमभरा निर्णय ले सकते हैं। शत्रुओं के विरुद्ध आप कोई कदम उठा सकते हैं और उसका लाभ भी आपको मिल सकता है। घर की सुख-सुविधा के सामान पर खर्चा करेंगे। कोई मन ही मन पीड़ा चल रही होगी, जिसे आप न घर पर कह पाएंगे और न ही बाहर। संतान को लेकर मन प्रसन्न रहेगा, उनका काम अच्छा चलेगा पर वे आपसे एक निश्चित दूरी बनाए रखेंगे। यात्रा लाभदायक सिद्ध हो सकती है।