वृश्चिक 25 अक्टूबर राशिफल : शानदार ग्रहस्थिति बनी हुई है, अच्छे लाभ के साथ शानदार परिवर्तन के योग
By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 Oct 2019 08:28:49
शानदार ग्रहस्थिति बनी हुई है। चन्द्र की अनुकूलता बन जाने से किसी भी प्रकार का उलझा हुआ कार्य क्यों न हो उसे आप आसानी से सुलझा लेंगे। आपके रिस्तेदार व प्रियाजन मदद करेंगे लेकिन विरोधी भी सहयोग के लिए आगे आएगा। विरोधी को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा। व्यापार में अच्छे लाभ के साथ शानदार परिवर्तन के योग बन रहे है। ग्रहो की शानदार स्थिति अभी आगे बनी रहेगी। जिन कार्यो में आश्वासन मिलते थे अब वह पूर्ण होते दिखेंगे।