मीन 25 अक्टूबर राशिफल : जनसम्पर्क में बढ़ोतरी होगी- राजनीति से जुड़े हुए लोगों का विशेष लाभ
By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 Oct 2019 08:45:57
ग्रहों की शानदारा स्थिति का परिणाम उत्तरोत्तर मिलता चला जाएगा। किसी अनुभवी और प्रतिष्ठित व्यक्ति से आपका सम्पर्क बना रहेगा। जो आगे आपके काम में आएगा। आपके अपने चाहने वाले लोग तो मदद करेंगे ही पराये लोगों की भी सहायता मिलने के योग है। जनसम्पर्क में बढ़ोतरी होगी- राजनीति से जुड़े हुए लोगों का विशेष लाभ होगा। व्यवसाय में नए-नए प्रस्ताव सापने आएंगे। बहुत अच्छे लाभकारी समझौते एवं अनुबन्ध हाथ में आ सकते है। समय पूरी तरह आपके पक्ष में बना है।