24 अक्टूबर राशिफल: इन 7 राशि वालों की आज खुली लॉटरी, होगी अपार धन की प्राप्ति

By: Ankur Thu, 24 Oct 2019 05:44:50

24 अक्टूबर राशिफल: इन 7 राशि वालों की आज खुली लॉटरी, होगी अपार धन की प्राप्ति

मेष

आज शाम से काफी कुछ राहत मिल जाएगी। कल से गाड़ी पटरी पर आने की उम्मीद बनी है लेकिन आज आपको शांतिपूर्ण ढंग से अपना समय व्यतीत करना होगा। कारोबार में मनवांछित लाभ की उम्मीद नहीं है। बिना वजह से कोई उलझने का प्रयास करेगा। विरोधियों से स्वयं को बचाकर चलें। पीछे से विरोधी उच्चाधिकारियों के कान भरेंगे। भूमि-भवन संबंधी मामलों को फिलहाल लंबित रखें। माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृषभ

जो करना है, जल्दी करें और आज ही उसे पूरा करने का प्रयास करें। जरूरी काम को कल पर रखा तो पछताना पड़ेगा। आज जो अनुकूल ग्रहस्थिति बनी हुई है वैसी अनुकूलता आगे नहीं दिखाई देगी। व्यापार में किए गए प्रयत्न सफलता दिलाएंगे। पारिवारिक समस्याओं का हल निकल जाएगा। नया काम करना चाहे तो आज का दिन बेहतर रहेगा। आज किसी का सहयोग लेना चाहे तो वह मिल जाएगा जिससे काम बनने में आसानी हो जाएगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मिथुुन

समय मिला-जुला रहेगा लेकिन सायंकाल से ग्रहस्ाििति आपके पक्ष में रहेगी। सुबह की परेशानी से शाम को निजात मिल जाएगी। जरूरी काम को कल पर रखें तो लाभ में रहेंगे। आप आज काम करते-करते भी उलाहना मिल सकता है। आज कहीं से धन लाभ के योग अवश्य बनेंगे। अर्थ व्यवस्था में सुधार होगा। घर-परिवार की समस्याओं से थोड़ी राहत मिल जाएगी। परिवार के मसलों पर खर्च करना पड़ सकता है। आने वाले दो दिन बहुत शानदार आ रहे हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कर्क

शानदार ग्रहस्थिति बनी हुई है। कोई भी उलझा हुआ कार्य बन जाने से हर्ष व उल्लास बना रहेगा। आर्थिक स्थिति में तेजी से मनवांछित लाभ होगा। पुरानी चली आ रही बाधाओं में सुधार होने के आसार है। धाराप्रवाह कार्य की गति आपके पक्ष में बनी रहेगी। किसी भी विशेष कार्य को करने के प्रति उत्साह का वातावरण रहेगा। स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा और ताजगी रहने से प्रत्येक कार्य को आसानी से पूर्ण करने में सफलता प्राप्त होगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

सिंह

जिस समस्या से आप पिछले तीन-चार दिनों से परेशान थे अब उसके निराकरण का समय प्रारंभ होने की वाला है। सुबह की परेशानी शाम को नहीं रहेगी। कल से और भी ग्रहस्थिति पक्ष की बन जाने से पुरानी समस्याओं का समाधान आसानी से निकाल लेंगे। जो विवादास्पद मामले चल रहे थे अब वह समाप्त होकर विजयश्री मिलने का अवसर भी प्राप्त हो जाएगा। उचित यहीं होगा कि जरूरी काम को आज की अपेक्षा कल पर रखें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कन्या

ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में चल रही है। जो करना है मध्याह्न पूर्व पूरा कर लें। आगे आने वाला समय पक्ष का नहीं रहेगा। अगले दो दिन मुश्किल भरे होंगे अत: आपकी समझदारी इसी में है कि अच्छे समय का अधिकाधिक सद्पयोग करते हुए अपने जरूरी काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर लें। आज अपने व पराए सभी लोगों का पूर्ण सहयोग मिल जाएगा। नौकरी में आपके पक्ष को विशेष बल प्राप्त होगा। मांगलिक कार्य संपन्न होंगे लेकिन जो करना है जल्दी ही करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

तुला

आज शानदार ग्रह स्थिति का परिणाम आगे भी मिलता जाएगा। राज्यकर्मी मनंवाछित जगह पदस्थापन, स्थानान्तरण के प्रयास कर सकते हैं। किसी से सिफारिश करानी हो तो वह भी मिलने के योग बने है। प्रतिष्ठित लोगों के द्वार आप अपने कार्यों को संपन्न करने के प्रयास करेंगे जिसमें पूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद बनी है। इन दिनों जो भी कार्य करेंगे उसमें पूरी तरह सफलता मिलती जाएगी। नवीन जिम्मेदारी का निर्वहन भली प्रकार से पूरा करने में आप सक्षम रहेेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृश्चिक

आज की अपेक्षा कल का दिन बहुत शानदार रहेगा। वैसे आज सायंकाल से ही आकाशीय ग्रहस्थिति आपके पक्ष में आ रही है। कल से तो पूरी तरह आप विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाने में सफलता अर्जित कर लेंगे। आज दो लाभ, तीन खर्च वाली स्थिति बनी रहेगी। लाभ-हानि का पलड़ा समान ही रहेगा। आशानुकूल लाभ मिलने का संदेह है लेकिन आज का परिश्रम आगे निश्चित ही बहुत अच्छा लाभ देने आ रहा है अत: आप अपने लक्ष्य में जुटे रहें, सफलता शीघ्र ही आपके कदम चूमेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

धनु

ग्रह नक्षत्र आज पक्ष के नहीं है। जिस किसी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें व्यवधान नजर आएंगे। व्यवसाय में किए गए निवेश के अनुकूल परिणाम नहीं मिलने से आप चिंतातुर बने रहेंगे। अपने आपको को अकेला महसूस करेंगे। किसी के द्वारा मिल रहा सहयोग बंद हो सकता है। दैनिक कार्यों में रूकावट व अवरोध का सामना करना पड़ेगा। कार्य का बोझ इतना आ जाएगा कि थकान व दुविधा बनी रहेगी। विरोधी कुचक्र करेगा। एक समस्या मिटेगी तो दूसरी तैयार रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मकर

आकाशीय ग्रहों का मूड़ आपके प्रति प्रसन्नचित्त बना हुआ है। सभी प्रकार के व्यवधानों से आप कुशलता से सफलता प्राप्त करेंगे। अपने व्यक्तिगत कार्य को प्रथम प्राथमिकता देकर पूरा करने का प्रयत्न करेंगे। कोई काम बन जाने से आपकी शोहरत में वृद्धि होने के योग बने है। आप मध्याह्न पूर्व अपने जरूरी कार्य को पूरा कर लें, आगे आने वाला समय पक्ष का नहीं है। काम को टाला तो पछताना पड़ेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कुंभ

आज शानदार ग्रहस्थिति उत्तरोततर बनी रहेगी। जिस किसी भी काय्र में आप हाथ डालेंगे, सफलता मिलना सुनिश्चित है। किसी भी प्रकार के विवाद को आप शांति और सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण के द्वारा सुलझा लेने में सफलता अर्जित कर लेंगे। अदालती या पंचायती मामलों में आपका पक्ष मजबूती के साथ उभरते हुए सामने आएगा। विरोधी पक्ष अपनी गलती मान लेगा और वह क्षमा-याचना के लिए मजबूर हो जाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,24th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 24 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मीन

समय आज साधारण ही है लेकिन सुबह की समस्या शाम को नहीं रहेगी। निश्चित ही होकर अपने काम में लग जाएगा। आज सायंकाल से ही अनेक ग्रह आपके पक्ष में आ रहे हैं। कल से तो आकाशीय ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में रहेगी। आज नए मित्र मिलेंगे, पुराने मित्रों से भी शुभ समाचार मिलने के योग है। परिवार में धर्म-कर्म का वातावरण रहेगा। धार्मिक यात्रा करना चाहे तो नि:संकोच कर लें, सफलता मिलेगी। आगे आने वाला समय आपकी पुरानी समस्याओं का निराकरण करने के लिए आ रहा है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com