मेष 23 अक्टूबर राशिफल : समय प्रतिकूल, किसी भी मामले में जल्दबाजी ठीक नहीं
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Oct 2019 06:05:43
समय प्रतिकूल बना है। अंशाति का वातावरण बना रहेगा। परिवार की समस्या तो परेशान करेगी ही साथ ही राज्य व व्यापार पक्ष में सफलता नहीं मिलने के फलस्वरूप आप तनावग्रस्त रहेंगे। कारोबार से जुड़े हुए व्यक्तियों को बहुत परिश्रम करने के पश्चात् भी लाभ की मात्रा अल्प रहेगी। खास काम के लिए दो दिन ठहरें। रोजगार में चिंतातुर स्थिति बनी रह सकती है। बचते-बचते घर व बाहर विवाद हो सकता है। किसी भी मामले में जल्दबाजी करना ठीक नहीं रहेगा।