मेष 22 अक्टूबर राशिफल: दोपहर बाद समय विपरीत हो जायेगा, शांतिपूर्ण ढंग से दिन निकाले
By: Priyanka Maheshwari Tue, 22 Oct 2019 06:53:12
समय पक्ष का चल रहा है लेकिन दोपहर पश्चात् आकाशीय ग्रहस्थिति विपरीत बन जाएगी अत: जरूरी काम को दोपहर पूर्व ही पूरा कर लें। जो काम अब तक सहजता से बन रहे थे अब उसमें कोई नया व्यवधान आ सकता है। शांतिपूर्ण ढंग से दो दिन का समय व्यतीत कर लें। किसी से विवाद बढ़ाना ठीक नहीं। यदि आप व्यवसाय से जुड़े है तो प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहें। वैसे चंद्र की स्थिति बहुत अधिक खराब नहीं होने से किसी प्रकार की हानि नहीं होगी लेकिन आवेश पर नियंत्रण रखना आवश्यक है।