तुला 21 अक्टूबर राशिफल : ग्रह स्थिति प्रतिकूल, बनता हुआ काम बिगड़ सकता है
By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Oct 2019 08:08:39
ग्रह स्थिति प्रतिकूल बनी है। बनता हुआ काम बिगड़ सकता है, जिस व्यक्ति से आश्वासन मिला थाा अब उसके व्यवहार में बदलाव आ सकता है, जिससे आपका बनता हुआ काम रूक भी सकता है। जोखिम भरे कार्यो से दूर रहे। गुप्त संसाधनों से पैसा कमाने का प्रयास न करें। शेयर्स,लॉटरी, सट्टा आदि कार्यो से अपने आपको दूर रखें। इन दिनों नई-नई चुनौतियाँ भी आपके समक्ष आएगी जिसका मुकाबला आप स्वयं के बूते पर नहीं कर पाएंगे तथा सहयोग लेने की भावना रहेगी। धन कमाने के अवसर हाथ से निकल भी सकते है।