धनु 21 नवंबर राशिफल: आज कोई बिगड़ा हुआ काम बन सकता है, पूजा-पाठ में थोड़ा अधिक मन लगाएं शांति मिलेगी
By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Nov 2019 07:21:27
किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले परिस्थितियों को तोल लें। थोड़ी बहुत अड़चनें अभी आएंगी परन्तु शाम के बाद परिस्थितियों में परिवर्तन आएगा। कोई बिगड़ा हुआ काम भी बनता हुआ सा दिखेगा। दैनिक कामकाज में कई तरह की परेशानियां रहेंगी। फिर भी आप जरूरी काम को समय पर कर पाएंगे। आर्थिक लाभ के लिए जो रास्ता आप चुन रहे हैं, उसमें आवश्यक नहीं कि जिस ढंग से चाहें उस ढंग से लाभ हो। आपको मित्रों से सहयोग से मिलेगा और अपनी कार्यालय या संस्था से भी सहयोग मिलेगा परन्तु फिर भी अपने स्वयं के भरोसे पर काम करें। घरेलू कल से मानसिक रूप से अशांत रहेंगे। कोई रास्ता भी नजर नहीं आएगा। पूजा-पाठ में थोड़ा अधिक मन लगाएं तो शांति मिल सकती है। स्थानीय यात्राएं लाभदायक रहेंगी।