मेष 21 दिसंबर राशिफल: काम का दबाव बहुत ज्यादा, भागदौड़ काफी रहेगी और लाभ हो सकता है
By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Dec 2019 07:35:32
काम का दबाव बहुत ज्यादा है, जिसके कारण आप यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। आज भागदौड़ काफी रहेगी और लाभ हो सकता है परन्तु पूर्व दिशा की यात्रा से परहेज करें। व्यवसाय में विरोधी लोगों को लेकर आप कुछ ज्यादा ही संवेदनशील रहेंगे और दिनभर क्रोध में रहेंगे। मुख्य काम से भी आपका ध्यान थोड़े समय के बंटा हुआ है। आज गाड़ी सावधानी से चलावें और कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिससे आपके ऊपर कोई लांछन आए। कानूनी विवाद में आपको पहल करके कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे कि तुरन्त लाभ मिले। विवादों को आगे के लिए टाल देना ठीक नहीं है, अभी ग्रह स्थिति अच्छी नहीं है। पारिवारिक मामलों में स्थिति अच्छी रहेगी। सम्बन्ध सुधरेंगे और घर-परिवार के लोगों के साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा।