20 अक्टूबर राशिफल : इन 7 राशि वालों के पक्ष में रहेगी ग्रहों की स्थिति, बन रहे सफलता और धन लाभ के योग

By: Ankur Sun, 20 Oct 2019 00:19:49

20 अक्टूबर राशिफल : इन 7 राशि वालों के पक्ष में रहेगी ग्रहों की स्थिति, बन रहे सफलता और धन लाभ के योग

मेष

आज समय मध्यम फल देगा। मानसिक उद्वेग बना रहेगा। सन्तान के मामले में कुछ आवश्यक निर्णय लेने पड़ सकते है। अपने व्यवहारा मेंं नम्रता लाना आवश्यक है। आवेश बढ़ाना ठीक नही है। अगला सप्ताह आपके लिए शानदार फल देने जाा रहा है। जिस समस्या से आप इन दिनों ग्रसित है उसका समाधान निश्चित रूप से अगले सप्ताह हो जाएगा। आज परिवार के रप्रकरणों में खर्च हो सकता है। किसी काम के बनवाने में जोड़-तोड़ करनी पड़ जाएगी। भाग-दौड़ करने पर भी सम्भव है सफलता नहीं मिलेगी लेकित प्रयास करते रहें। ग्रहों की अनुकूलता शीघ्र ही आपको अच्छा फल देने जा रही है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृषभ

आज ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में नहीं है। चन्द्र व अन्य ग्रहो की प्रतिकूलता आपकों कि सी नई परेशानी में डाल सकती है। जो सुविधा कल तक आसानी से मिल रही थी, अब उसमे एकाएक अवरोध आ जाएगा। किसी से विवाद बढ़ाना ठीक नहीं है। माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। जो लोग अब तक मित्र वत व्यवहार कर रहे थे, अब उनका रूख बदला बदला सा नजर आएगा। आजकल में कोई विश्वासपात्र व्यक्ति धोखा भी दे सकता है। अप्रिय बाते सामने आ सकती है। कारोबारी यात्रा स्थगित रखें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मिथुन

आज प्रत्येक कार्या मेंं सुविधा मिलेगी। पुराने मित्रों का अच्छा सहयोग मिल जाने से काम आसानी से बनते चले जाएंगे। किसी जरूरी काम के लिए यात्रा करना चाहते है तो पूरी तरह अनुकूल है। आपके द्वारा कुछ उत्साहवर्धक कार्य भी सम्पन्न होंगे जिससे आपकी शोहरत बढ़ेगी। अपने-पराये सभी का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। लाभदायक स्थिति अभी बनी रहेगी। प्रभूत्व बढ़ेगा। सफलता के साधन मिलते चले जाएंगे और परिश्रम का उचित प्रतिफल भी मिलेगा। इन दिनों आप दूसरों के जीवन में खुशियां लाने का भी प्रयास करेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कर्क

आज धन-लाभ के प्रबल आसार है। पारिवारिक मामलों में प्रगति होगी। किसी खास चिंता का समाधाना हो जाने से मन प्रफुल्लित बना रहेगा। अधिक जोड़-तोड़ की अपेक्षा जो मिल जाए उसमें ही संतोष करें अन्यथा लाभ की चीज खो सकते है। घर-परिवारा में मौज- मस्ती एवं हंसी-खुशी का वातावरण बना रहेगा। परिवार के लिए नई खरीददारी वाला सप्ताह भी आपके लिए अनुकूल फल देने आ रहा है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

सिंह

आज शानदार समय की शुरूआत हो रही है। यदि आप राज्यसेवा मेंं है तो तरक्की व स्थानान्तरण के मामले अपने पक्ष मेंं करवा सकते है। जो लोग व्यवसाय से जुड़े हुए है उन्हे निश्चित रूप से व्यवसाय में लाभ होगा। किसी समारोह आदि में भाग लेना पड़ेगा, जहां आपको उत्तम व्यंजनों का भी सूख प्राप्त होगा। चिंताओं से छुटकारा मिलेगा। रोजी, रोजगार व कैरियर के सम्बन्ध में समय एकदम अनुूकूल रहेगा। पूरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा- तरा-ताजगी रहने से अपने काम के प्रति उत्साह बना रहेगा। विद्यार्थीयों को परीक्षा में सफलता मिलने की उम्मीद है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कन्या

आज समय प्रतिकूल है। ग्रहों की नाराजगी बनी रहेगी। आपकी राशि शनि की साढ़ेसाती से पीडि़त चल रही है। परिणामस्वरूप इन दिनो उसके फल कुछ ज्यादा ही परेशान करेंगे। सम्पत्ति के बारे में अपना पूर्ण लेखा-जोखा तैयार रखे ताकि आयकर या अन्य किसी परेशानी से बचा जा सके। स्वास्थ्य का पाया आपके पक्ष में नहीं है। पुराना रोग परेशान कर सकता है। इन दिनों आप कुछ डरा हुआ सा अपने आप को महसूस करेंगे। आपके अधीनस्थ कार्य करने वाले लोग भी आपके कार्यों की उपेक्षा कर सकते है। अधिकाारी वर्ग से बिना कारण नाराजगी बनी रहेगी। समय को शान्तिपूर्ण ढंग से व्यतीत करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

तुला

आज लाभदायक स्थिति बनी हुई है। कहीं से अप्रत्याशित लाभ होगा। रूपये पैसे की सुविधा बनी रहेगी। व्यापार व कामकाज में सफलता मिलेगी। राजनीतिज्ञों के लिए विशेष अनुकूल समय बना हुआ है। आपका वर्चस्व बढ़ेगा। इन दिनों आप भविष्य की योजना बना सकते है। कार्यो को कोई विशाल रूप देना चाहेंगे। आप अपनी रूचि के अनुसार निजी हितों की स्वार्थ पूर्ति आसानी से कर सकेंगे। एक अच्छे व्यवस्थापक के रूप में आपके कार्यो की प्रशंसा होगी। वाहन सम्बन्धी कार्यो को अंतिम रूप दे सकते है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृश्चिक

आज चन्द्रानुकूलता बनी हुई है। फलस्वरूप पुराने रूके हुए कार्य आसानी से बनते चले जायेंगे। किसी से चल रहा मन-मुटाव और तनाव दूर होने की सम्भावना है। किसी प्रकार की समस्या को सफलता में बदलने का उचित अवसर आपको मिल जाएगा। आपके जीवन में प्रियजन और विरोधी दोनो ही इन दिनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिससे आपको अपने कार्यो में आसानी से सफलता मिल जाएगी। व्यापारिक क्षेत्र में उन्नतिकारक परिवर्तन हो सकता है। समय आगे भी अनुकूल बना रहेगा, निश्चिंत रहे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

धनु

आज दो लाभ तीन खर्च वाली ग्रह स्थिति बनी रहेगी। आप जो भी काम करेंगे उसमें कुछ अवरोध अवश्य आएगा। आपकी लापरवाही इन दिनों काम मेंं विलम्ब कर सकती है। यदि अपने कामकाज में गम्भीरता का परिचय दिया तो अच्छे सौदे हाथ में आ सकते है। आप इन दिनों अधिक परिश्रम करेंगे लेकिन परिश्रम का अनुकूल फल अगले सप्ताह में प्राप्त होगा। इन दिनों धार्मिक कार्यो की योजना बन सकती है। संत प्रवृत्ति में आपका रूझान बढ़ेगा। यदि यात्रा का विचार हो तो निसंकोच कर सकते है। विद्यार्थी वर्ग अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए चले जाएंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मकर

आज ग्रह नक्षत्र आपसे रूठ गये है। जो कार्य कल तक सरलता से बन रहा था अब वह रूक जाएगा। जो लोग आपके आदेश को मान रहे थे अब वे कार्य को लम्बित करने का प्रयास करेंगे। जिससे आपका मानसिक उद्वेग बना रहेगा। इन दिनों संतुलित दिमाग से काम लेना आवश्यक है अन्यथा स्वयं की गलती आपको किसी समस्या में डाल सकती है आर्थिक दृष्टि से भी दो दिन ठीक नहीं है। विरोधी और शत्रु पक्ष गुप्त षडय़ंत्र रचकर आपका हानि पहुंचाने की चेष्टा करेंगे। शरीरिक स्वास्थ्य में कमजोरी महसूस करेंगे। जमीन-जायदाद की खरीद- फरोक्त नहीं करें तो बेहतर होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कुम्भ

आज पूरा दिन आपके पक्ष मेंं रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा। परिवार के अन्य व्यक्ति भी आपका साथ देंगे। लाभ की अच्छी आवक बनी रहेगी। आपके बॉस, सहकर्मी व मित्र आपके कार्यां की प्रशंसा करेंगे। नया निवेश करना चाहे तो समय बेहतर है। वाहन आदि की खरीद के लिए आप विचार कर सकते है। विवादास्पद मामलों को आज और कल में निपटा लें। हो सकेता है कि आगे ऐसी अनुकूलता नहीं मिले। कारोबार व कामकाज की स्थितियों मेंं दिन-प्रतिदिन सुधार से आप काफी हर्षित व प्रसन्न्चित्त रहेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मीन

आज पुराने विवार का हल आपके पक्ष में होने का समय आ गया है। किसी विशेष व्यक्ति की भेंट आपके भविष्य में सकारात्मक परिचय सामने लाएगी। निजी क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों को नए-नए प्रस्ताव व नए-नए अनुबन्ध प्राप्त होंगे। आपको जो भी जिम्मेदारी सौपी गई है उसमे विजयश्री प्राप्त होगी। अपने ही नही आपके विरोधी भी आपके कार्यो की प्रशंसा करेंगे। विरोधी स्वयं की गलती में फसेगा। चन्द्र की अनुकूलता एवं परिभ्रमण पूर्णतया आपके पक्ष में है जो आगे भी अभी लगातार लाभ देता रहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com