वृषभ 20 दिसंबर राशिफल: आप तेज गति से काम करना चाहते हैं, परन्तु परिस्थितियां आपके साथ नहीं
By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 Dec 2019 07:30:09
किसी विशेष योजना को लेकर आप उत्साह में रहेंगे। आप तेज गति से काम करना चाहते हैं परन्तु परिस्थितियां इसकी आज्ञा नहीं दे रही है। कामकाज की शैली में परिवर्तन के लिए मन में कोई संकोच नहीं रखें और जो करना है आज ही कर डालें। थोड़ा सा व्यावसायिक कौशल प्रयोग में लाना होगा, जिससे कि किसी बिगड़ी बात को अपने पक्ष में किया जा सके। पूरे कुटुम्ब के मामले आपके लिए तकलीफ भरे हैं परन्तु अपने निजी परिवार में बातें ठीक-ठीक चलेंगी। जीवनसाथी को लेकर विशेष चिंतित रहेंगे, दवाओं का खर्चा यथावत रहेगा, कोई नई जांच करानी पड़ सकती है। कार्य क्षेत्र में विशेष समय चल रहा है, जितने लाभ की कामना आप कर रहे हैं, उसमें थोड़ा संदेह है। आज यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा से परहेज करें।