धनु 19 अक्टूबर राशिफल : स्वास्थ्य का पाया कमजोर है, थकान और बैचेनी बनी रहेगी
By: Priyanka Maheshwari Sat, 19 Oct 2019 08:30:55
धनु राशि वालों के लिए आज स्वास्थ्य का पाया कमजोर है। थकान और बैचेनी बनी रहेगी। ग्रहों की नाराजगी अभी बनी हुई है। किसी से उलझना नुकसानदेह होगाद्ध शत्रु गुप्त रूप से परेशान करेंगे। पति-पत्नी या घर- बाहर किसी से नोंक झोंक हो सकती है। आपके प्रयत्नों का पूरा फल इन दिनों नहीं मिल पाने से आप बेचैनी अनुभव करेंगे। एक ना एक समस्या बनी रहेगी। तरक्की का आया हुआ अवसर हाथ से निकल सकता है। चित्त उदास रह सकता है। दैनिक कार्यो में रूकावटों का सामना करना पड़ेगा। व्यवसाय में धोखा भी हो सकता है। सुअवसर के लिए अभी थोड़ा ठहरें।