मिथुन 19 अक्टूबर राशिफल : चिंता का निराकरण होगा, धन की प्राप्ति होगी
By: Priyanka Maheshwari Sat, 19 Oct 2019 08:30:46
मिथुन राशि वालों के लिए आज समय अनुकूल है। परिवार की किसी खास चिंता का निराकरण होगा। संतोष बनाये रखें। धन की प्राप्ति भी हो जाएगी। परिवार के किसी आयोजन में खर्च करना पड़ सकता है। व्यापार व अपने किए हुए कार्या को गम्भीरता से ले। चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। बच्चे व बड़े बुजुर्गों और दोस्तों तथा रिस्तेदारों से सामंजस्य बनाए रखें। रूपयये पैसे की आवक बनी रहेगी। निजी सम्बन्धों मे सकारात्मक प्रगति होगी। आत्मबल और विश्वास बढ़ेगा। परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। नये कार्य या प्र्रजेक्ट की शुरू आत कर सकते है।