मिथुन 19 नवंबर राशिफल : परिस्थितियां आपके साथ नहीं, शांत रहकर अपना काम निकाल लीजिए
By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Nov 2019 08:15:44
हाथ में लिया हुआ काम समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे परन्तु सबकुछ अपने हाथ में नहीं है। परिस्थितियां एकदम से साथ नहीं देंगी। किसी कारण से आस-पड़ौस के लोगों से आलोचना सुननी पड़ सकती है। आप शांत रहकर अपना काम निकाल लीजिए, उसी में सार है। माता की तरफ से थोड़ी चिंताएं बनी रहेंगी, उनका स्वास्थ्य भी नरम रहेगा। किसी कारण से वे मानसिक रूप से अशांत रहेंगी तथा आपको चाहिए कि उसका कारण खोजें। कामकाज के विस्तार की बातें थोड़ा आगे बढ़ेंगी। खर्चों से आप परेशान रहेंगे। हाथ में पूरा खर्चा नहीं होने से किसी काम को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। घर-परिवार में मिलने-जुलने का सा माहौल हो सकता है। दावत का निमंत्रण हो तो जरूर स्वीकार कर लें, अन्य लोगों को भी साथ ले सकते हैं।