वृश्चिक 19 दिसंबर राशिफल: समय सुधार पर है, दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी लेकिन षडय़ंत्रों से सावधान रहें
By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Dec 2019 07:31:57
समय सुधार पर है। कोई नई शुरूआत अभी नहीं करें क्योंकि उससे काम बिगड़ेगा। चल रहे काम में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे। भागीदारी के मामले में थोड़ा बहुत असंतोष बना रहेगा और कोई न कोई वार्ता चलती ही रहेगी। काम भी नहीं रुकेगा परन्तु थोड़ी बहुत असहमति भी रहेगी। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी तो दूसरी तरफ किसी नए मामले में बड़ी आय की उम्मीद है। भाई-बहिनों से संबंधों में थोड़ा सा ध्यान रखना जरूरी है। संवेदनशील मामलों में सम्भल कर बोलने में ही लाभ है। आपके आसपास चल रहे षडय़ंत्रों से सावधान रहें। शत्रु अपना काम करेंगे यद्यपि आपको कोई नुकसान नहीं होगा। फिर भी कोई न कोई बात सामने आ सकती है। घर में सामान्य से मतभेद बने रहेंगे, उनका कोई उपाय भी नहीं है।