कन्या 18 अक्टूबर राशिफल: धनागम रहेगा, सारी परेशानी दूर होगी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Oct 2019 08:24:11
कन्या राशि वलों के लिए आज के सुखदायी योग बने है। धनागम रहेगा, सारी परेशानी दूर होगी। सामाजिक समारोह में भाग लेना पड़ेगा। सारो काम निर्विघ्र रूप से सम्पन्न होंगे। मेहनत पूरी तरह रंग लाएगी। आय की प्राप्ति होती रहेगी। इन दिनों आप प्राकृतिक सौन्दर्य, बाग-बगीचों, वृक्ष जैसे कार्योक की तरफ भी अपनपे मन को लगायेंगे। भूमि-भवनएवं वाहन के कार्यो के लिए समय अनुकूल है। व्यापार व व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। मोबाईल, टी.वी. या मीडिया के माध्यम से आपको महत्वपूर्ण समाचार प्राप्त होंगे। कहीं बाहर जाने का कायक्रम बनेगा।