मेष 18 दिसंबर राशिफल: आज अपनी ही कार्य प्रणाली को लेकर मन में भ्रम रहेगा, व्यवसाय में थोड़ी सी प्रगति होगी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Dec 2019 07:51:08
आज का कामकाज की परिस्थितियां थोड़ा सा कठिन रहेंगी और काम बनते हुए दिखेंगे इसके बाद भी परेशानियां रहेंगी। अपनी ही कार्य प्रणाली को लेकर मन में भ्रम रहेगा और उसमें बार-बार संशोधन करेंगे। साधारण यात्राओं के परिणाम नहीं निकलेंगे जब तक कि वादे पक्के नहीं मिलें। विवादग्रस्त मामलों को आपको आगे के लिए टाल देना चाहिए। व्यवसाय में थोड़ी सी प्रगति होगी परन्तु दूसरों के ऊपर निर्भर ज्यादा रहेंगे। छोटे काम के लिए खुद ही पहल करके सम्पन्न कर लें, दूसरों के भरोसा बैठे रहना उचित नहीं है। स्वास्थ्य आमतौर से अच्छा रहेगा परन्तु फिर भी खानपान की आदतों पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा। व्यवसाय के स्थल पर कुछ नया सीखने को मिलेगा या किसी नई गतिविधि में अधिक रुचि ले सकते हैं।