मकर 12 दिसंबर राशिफल: कोई रुका हुआ या अटका हुआ काम निकल सकता है, लेनदेन को लेकर किसी से भी संबंध खराब नहीं करें
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Dec 2019 09:03:04
कोई रुका हुआ या अटका हुआ काम निकल सकता है। लेनदेन में थोड़ा सा पारदर्शिता बरतने की जरूरत है। लेनदेन को लेकर किसी से भी संबंध खराब नहीं करें। आप अच्छा तर्क रखेंगे तो लोग विश्वास करेंगे और लेनदेन में मोहलत भी मिल सकती है। निजी रिश्तों में थोड़ा सा सावधानी बरतें और स्वयं अपने मन से ईमानदार रहें। आपकी स्वयं की गलती आपको नुकसान दे सकती है। किसी विशेष आर्थिक उपाय के लिए आप काम करेंगे और विशेष लाभ कमाने की चेष्टा सामने आएगी। आज जूआ, सट्टा या लॉटरी से परहेज रखें परन्तु शेयर में लगाया हुआ पैसा लाभ दे सकता है।