तुला 11 नवंबर राशिफल: लेनदेन को लेकर कठिनाइयां रहेंगी, साझेदारी के मामलों में गति आएगी और काम आगे बढ़ेगा
By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 Nov 2019 09:32:31
लेनदेन को लेकर कठिनाइयां रहेंगी। भूमि या भवन के विक्रय को लेकर दबाव रहेगा। लेनदेन की गणित उसी से सुधरेगी। बाहर के काम में अत्यधिक खर्चा होगा। कार्य विस्तार की योजना में लापरवाही से धन खर्च करेंगे। इससे आपकी लागत बढ़ रही है। पारिवारिक कलह से किनारा कर लेना ही अच्छा है, आपको हर बात में सीधे नहीं उलझना चाहिए। आज किसी महत्वपूर्ण धार्मिक कार्य में भाग ले सकते हैं, चैरिटी के काम में खर्चा भी करेंगे और आगे भी रहेंगे। छोटी यात्राएं कर सकते हैं परन्तु वाहन संबंधी परेशानियों के आने की सम्भावना है। साझेदारी के मामलों में गति आएगी और काम आगे बढ़ेगा। व्यक्तिगत रिश्तों में एक तरफ मिठास बनी रहेगी, दूसरी तरफ विवाद की परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। आप कोई हल्का आचरण नहीं करें।