रोजाना करने वाले ये 5 टोटके बदल देंगे किस्मत
By: Kratika Thu, 20 July 2017 06:10:44
आप एक काम कीजिये कि घर से निकलते वक़्त बस 1 मिनट का समय निकालकर, इन टोटकों में से कोई एक टोटका आजमाएं आप देखेंगे कि आपके किस्मत के सितारे बिल्कुल बदल जाएंगे।
1. घर से निकलने से पहले आप जब भी किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो दो काम जरूर करें. ध्यान रखें यह कार्य सुबह घर से निकलते वक़्त ही करने हैं. सबसे पहले तांबे के बर्तन में पानी ले जाकर तुलसी जी पर अर्पित करें और जिस कार्य से बाहर जा रहे हो, उसको तुलसा जी से बतायें. इसके बाद तुलसी जी से उनका एक पत्ता लें और उसे खा लें. इसके बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करे.
2. चरण स्पर्श जरूर करें आप अगर नौकरी या काम की तलाश में घर से जा रहे हैं या फिर मुनाफे के काम के लिए जा रहे हैं या फिर ऐसा काम जो सालों से नहीं बन रहा है उस काम के लिए जा रहे हैं तो माता-पिता के पैरों में नतमस्तक हों और उनका हाथ अपने सर पर रखकर आशीर्वाद जरूर लें. माता-पिता की दुआओं में जितनी शक्ति होती है, असल से उससे हम वाकिफ नहीं है. इस टोटके का प्रयोग जरूर करें.
3. एक नीम्बू का टोटका घर से निकलते वक़्त एक नीम्बू को अपने सर के ऊपर से सात बार उतार कर किसी भी चौराहे पर फ़ेंक दें. याद रखें कि आपको पीछे मुड़कर देखना नहीं है. आप सीधे अपने काम पर चले जायें. इस टोटके से आपके काम बनते जायेगे.
4. 1 का सिक्का और आपकी तक़दीर अगर आप राह से जा रहे हैं और आपको कोई किन्नर दिख जाये तो आप उसको मदद के लिए पैसे दें और उसके बदले उससे 1 रुपए का सिक्का लेकर अपने बटुए में रख लें. याद रखे आप किन्नर को ना खोजें, वह अचानक मिले तभी यह काम करना है.
5. 5 काली मिर्च और लौंग सुबह शिवलिंग पर जल अर्पित करें और घर से निकलते वक़्त जेब में 5 काली मिर्च और 5 ही लौंग डाल लें. इससे आपको अशुभ के बदले शुभ फल प्राप्त होगा