झालावाड़: झालरापाटन के आनंद धाम मंदिर में चोरों का आतंक, प्रसाद लेने पहुंची महिलाओं के आभूषण चोरी
By: Sandeep Gupta Sun, 02 Feb 2025 09:11:04
झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित आनंद धाम मंदिर में रामकथा के समापन के दौरान प्रसाद लेने पहुंची महिलाओं को चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों की गैंग ने करीब सात महिलाओं के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र और अन्य आभूषण चोरी कर लिए। अचानक हुई इस घटना से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद महिलाओं ने अपने परिजनों के साथ झालरापाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की।
झालरापाटन थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि रामकथा के समापन के बाद जब श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा था, तब भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने महिलाओं के आभूषण पार कर लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वारदात में शामिल गिरोह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि एक के बाद एक करीब 7 से 8 महिलाओं के साथ चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। सभी पीड़ित महिलाओं ने झालरापाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़े :
# अजमेर : किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर ट्रेलर व ईको कार की जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत
# महाकुंभ में आस्था का सैलाब, 20वें दिन 1.80 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान