सऊदी अरब में हज यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका

सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही भारतीय हज यात्रियों से भरी बस एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस एक टैंकर से टकरा गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। इस हादसे में बस में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक यात्रियों में ज्यादातर हैदराबाद के निवासी थे।

हादसे का समय और स्थल


घटना लगभग रात 1:30 बजे घटित हुई जब बस मुफरीहाट क्षेत्र से गुजर रही थी। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। अचानक आग लगने से वे बाहर निकल नहीं पाए और बस में ही फंस गए। हादसे में मारे गए लोगों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं।

सरकारी और दूतावास की मदद


भारत सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: +91 7997959754, +91 9912919545। वहीं, सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है।

तेलंगाना सरकार की सक्रियता

तेलंगाना सरकार ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ संपर्क बनाए रखा है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दूतावास के साथ मिलकर मृतकों की पहचान और राहत कार्यों में मदद करें। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस मदीना पहुंचने ही वाली थी, जब शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर तेज रफ्तार टैंकर से टकरा गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ था, जिससे बस में भीषण आग लग गई।

असदुद्दीन ओवैसी की अपील

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मृतकों की पहचान और उनके शवों को भारत लाने की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की अपील की। ओवैसी ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू जॉर्ज से भी संपर्क किया। अबू ने मृतकों की पहचान और सभी आवश्यक जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया। वहीं, सऊदी अरब की ट्रैवल एजेंसी ने भी बस में सवार सभी यात्रियों की सूची दूतावास को सौंप दी है।