फिलीपींस में धरती हिली — 7.4 तीव्रता के भूकंप से दहशत, सुनामी अलर्ट जारी

फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में शनिवार सुबह धरती जोरदार तरीके से कांप उठी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि झटके सैकड़ों किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। प्रशासन ने तुरंत तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है और लोगों को ऊँचे क्षेत्रों की ओर जाने की सलाह दी है।

यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप की गहराई लगभग 62 किलोमीटर (38.53 मील) थी। झटके समुद्र के भीतर Davao Oriental के Manay कस्बे के पास दर्ज किए गए। फिलीपींस के Institute of Volcanology and Seismology (Phivolcs) ने बताया कि यह समुद्री भूकंप गंभीर आफ्टरशॉक्स (दोबारा झटकों) और नुकसान की चेतावनी के साथ आया है।

कई घंटों तक रह सकता है सुनामी का खतरा

Phivolcs के अनुसार, पहली सुनामी लहरें 10 अक्टूबर 2025 को सुबह 09:43:54 से 11:43:54 (PST) के बीच आने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये लहरें सामान्य ज्वारीय स्तर से एक मीटर या उससे अधिक ऊँचाई तक पहुँच सकती हैं, खासकर बंद खाड़ी या संकीर्ण समुद्री गलियारों में। इस दौरान नागरिकों को सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

आपातकालीन सेवाएँ पूरी तरह सक्रिय हैं। राहत टीमों को तैयार रखा गया है और स्थानीय प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सख्त हिदायत दी है। अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन झटकों के असर से कुछ इमारतों में दरारें आने की आशंका जताई जा रही है।

पिछले हफ्ते भी आया था विनाशकारी भूकंप

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले, सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने भीषण तबाही मचाई थी। उस घटना में 74 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे। भूकंप के झटकों ने ऐतिहासिक Parish of Saint Peter the Apostle, Bantayan को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था।

अब मिंडानाओ क्षेत्र में आए इस नए भूकंप ने देश को फिर से दहशत में डाल दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रशांत महासागर के इस हिस्से में टेक्टोनिक प्लेट्स की गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं, जिससे भविष्य में भी बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है।

प्रशासन की अपील — “घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें”

फिलीपींस प्रशासन ने नागरिकों से कहा है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। आपातकालीन हेल्पलाइन सक्रिय की गई हैं और तटीय इलाकों में राहतकर्मी लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वैज्ञानिक टीमों ने भी भूकंप के केंद्र और गहराई की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि आगे की स्थिति का सही आकलन किया जा सके।