अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे का कारण 21 वर्षीय भारतीय युवक जसनप्रीत सिंह बताया जा रहा है, जो वहां अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह नशे की हालत में ट्रक चला रहा था, जिसके कारण यह भयावह हादसा हुआ। फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
हादसे की पूरी कहानीयह हादसा सैन बर्नार्डिनो काउंटी फ्रीवे पर हुआ, जब जसनप्रीत सिंह का सेमी-ट्रक धीमी गति से चल रही गाड़ियों से टकरा गया। घटना का मंजर इतना खौफनाक था कि राहगीर भी दहशत में आ गए। ट्रक के डैशकैम फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक अचानक एक SUV में जा भिड़ा और फिर कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
जांच में नशे की पुष्टिकैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल के अधिकारी रोड्रिगो जिमेनेज के अनुसार, जांच में पाया गया कि जसनप्रीत ने दुर्घटना के दौरान ब्रेक तक नहीं लगाए थे। जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो मेडिकल टेस्ट में यह स्पष्ट हुआ कि वह ड्रग्स के प्रभाव में गाड़ी चला रहा था। अधिकारी ने बताया कि यह लापरवाही कई निर्दोष लोगों की जान ले गई।
अवैध प्रवास का खुलासाअमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जसनप्रीत सिंह के पास वैध इमिग्रेशन स्टेटस नहीं था। बताया गया कि वह 2022 में दक्षिणी सीमा से गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल हुआ था। उस समय उसे ‘वैकल्पिक नजरबंदी नीति (Alternative to Detention)’ के तहत देश के भीतर रहने की अनुमति दी गई थी। अब गिरफ्तारी के बाद यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) ने उसके खिलाफ औपचारिक इमिग्रेशन कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे हादसेयह कोई पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय प्रवासी को अमेरिका में सड़क हादसे का कारण पाया गया हो। अगस्त 2024 में एक अन्य भारतीय प्रवासी हरजिंदर सिंह ने फ्लोरिडा के फोर्ट पीयर्स इलाके में ट्रक से टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी। वह भी 2018 में अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था और बाद में वहीं से कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल किया था। इन घटनाओं ने अमेरिका में प्रवासी चालकों की सुरक्षा और वैधता पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।