लंदन की गलियों में गूंजा 'हिंदुस्तान जिंदाबाद', पाकिस्तानी युवकों को भारतीय मुस्लिम बेटियों ने दिया करारा जवाब – देखें वीडियो

ब्रिटेन की राजधानी लंदन इस बार फिर भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच आमने-सामने की झड़प का गवाह बना। आज़ादी का पर्व मनाने के लिए भारतीय युवक-युवतियां तिरंगा लहराते हुए सड़कों पर निकले थे, लेकिन वहां मौजूद पाकिस्तानियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे भारतीय बेटियों और उनके साथियों को तंग करने लगे और झंडा छीनने तक की कोशिश की।

मुस्लिम बेटियों की बहादुरी

हालांकि, भारतीय मुस्लिम लड़कियों ने इस बदसलूकी का सामना डटकर किया। तिरंगा हाथों में थामे उन्होंने पाकिस्तानियों को जोरदार लहजे में जवाब दिया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंजा दिया। मजबूर होकर पाकिस्तानियों को पीछे हटना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब पाकिस्तानियों ने भीड़ के बीच उत्पात मचाने की कोशिश की, तब भारतीय लड़की तनिक भी नहीं डरी। उसकी बेखौफ आवाज़ और हिम्मत ने न सिर्फ वहां मौजूद पाकिस्तानियों को चुप करा दिया, बल्कि भारत प्रेम से भरे हर दिल को गर्व महसूस कराया। यूजर्स लगातार उसकी तारीफ करते हुए उसे “शेरनी” और “सच्ची देशभक्त” कह रहे हैं।

पुरानी घटनाओं की याद ताज़ा

दरअसल, यह कोई पहली बार नहीं है जब लंदन की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के नागरिक आमने-सामने आए हों। इससे पहले भी कई मौकों पर, खासकर कश्मीर में आतंकी घटनाओं या भारत के सैन्य अभियानों के बाद, दोनों पक्षों के समर्थक लंदन में प्रदर्शन करते रहे हैं। ऐसे समय पर अक्सर नारेबाज़ी, झड़पें और हंगामा देखने को मिलता है, यहां तक कि पुलिस को हालात संभालने पड़ते हैं।

आज़ादी के जश्न पर आमना-सामना

पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है जबकि भारत 15 अगस्त को। यही वजह है कि हर साल इस मौके पर ब्रिटेन जैसे देशों में, जहां दोनों देशों की बड़ी आबादी रहती है, टकराव की स्थितियां बन जाती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ, लेकिन भारतीय मुस्लिम बेटियों की हिम्मत ने पूरी कहानी का रुख बदल दिया।