फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को पत्नी ने सबके सामने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उन्हें सबके सामने थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं। यह घटना फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस में चर्चा का विषय बन गई है। वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का है, जहां इमैनुअल मैक्रों अपनी पत्नी के साथ राजकीय दौरे पर पहुंचे थे। घटना के बाद वीडियो में मैक्रों मुंह छुपाते हुए देखे जा सकते हैं।

यह वीडियो 25 मई 2025 (रविवार) का बताया जा रहा है। जब राष्ट्रपति मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगिट के साथ हनोई पहुंचे और विमान का दरवाज़ा खुला, तभी वह अचानक पीछे हटते हैं। इसी दौरान ब्रिगिट मैक्रों उन्हें मुंह पकड़कर पीछे धकेलती नजर आती हैं। इस सब के बीच जब मैक्रों को एहसास होता है कि नीचे मीडिया और कैमरामैन खड़े हैं, तो वह झेंप जाते हैं। हालांकि, उन्होंने तुरंत ही खुद को संभाला, मुस्कुराते हुए मीडिया की ओर हाथ हिलाया और फ्लाइट के भीतर वापस चले गए।

इसके थोड़ी देर बाद दोनों फ्लाइट से नीचे उतरे, लेकिन इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ नहीं थामा। इमैनुअल मैक्रों इस पूरी स्थिति में थोड़े असहज भी दिखाई दिए।

प्रारंभ में एलिसी पैलेस ने इस वीडियो को एआई-जनरेटेड करार देकर फर्जी बताया था। लेकिन बाद में जब वीडियो की पुष्टि हुई तो राष्ट्रपति भवन को आधिकारिक बयान बदलना पड़ा। बाद में मैक्रों के एक करीबी मित्र ने इसे पति-पत्नी के बीच का सामान्य झगड़ा बताया।

इमैनुअल और ब्रिगिट मैक्रों की प्रेम कहानी भी काफी चर्चित रही है। उनके बीच उम्र का 24 साल का अंतर है। जब मैक्रों सिर्फ 15 साल के थे, तब उन्हें 39 वर्षीय ब्रिगिट से प्यार हो गया था। ब्रिगिट उस समय पहले से शादीशुदा थीं और उनके तीन बच्चे थे। एक इंटरव्यू में ब्रिगिट ने बताया था कि वह एक कैथोलिक स्कूल में ड्रामा टीचर थीं और इमैनुअल उनके छात्र थे। उस समय वह अपने विवाह के लगभग 20 साल पूरे कर चुकी थीं और उनका एक बच्चा इमैनुअल का क्लासमेट भी था। वहीं से दोनों की मुलाकात और प्रेम की शुरुआत हुई।

जब इमैनुअल के परिवार को इस रिश्ते का पता चला, तो उन्हें लगा कि वह ब्रिगिट की बेटी को डेट कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई जानने के बाद परिवार ने इसका विरोध किया और मैक्रों को पेरिस के बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया। ब्रिगिट ने भी उनसे दूरी बना ली, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोनों संपर्क में बने रहे और करीब 10 साल तक उनका रिश्ता चला। अंततः ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया और वर्ष 2006 में दोनों ने शादी कर ली। उस समय इमैनुअल मैक्रों की उम्र 29 साल थी।