भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से सामने आया एक बेहद चौंकाने वाला और परेशान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक नफरत से भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की धमकी देता नजर आ रहा है। इस नफरत भरे वीडियो ने सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स को नहीं, बल्कि आम नागरिकों की आत्मा तक को झकझोर दिया है।
वीडियो में युवक कहता है, “अगर भारत में किसी मुस्लिम को परेशान किया गया या मस्जिदों को तोड़ा गया तो मैं सरहद लांघकर भारत में घुस जाऊंगा और हिंदुओं का कत्लेआम करूंगा।” इस खतरनाक बयान ने हर उस व्यक्ति को अंदर तक हिला दिया है जो मानवता और शांति में विश्वास करता है।
इस जहरीले बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने व्यंग्यात्मक अंदाज में युवक की सोच पर कटाक्ष करते हुए कहा, भाई, रुक जा नहीं तो नस फट जाएगी… एक थप्पड़ में बिखर जाएगा, और बातें तू औकात से बड़ी कर रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “दूसरों के मामलों में नाक घुसाने से बेहतर है कि पहले अपनी हालत सुधार लो।”
9 जुलाई 2025 को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर लाइक किया है। यह आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि लोग इस तरह की घृणा और नफरत से कितने आहत हैं और इसे लेकर समाज में कितना रोष है।
हालांकि lifeberrys hindi न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यह सच है कि हाल के वर्षों में, खासकर शेख हसीना के राजनीतिक परिदृश्य से हटने के बाद, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को कई तरह की प्रताड़नाओं और हिंसा का सामना करना पड़ा है। ऐसे माहौल में इस तरह का बयान समाज की एकता और अमन को तोड़ने की कोशिश जैसा लगता है।