खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़की ने चहरे पर लगाई क्रीम, सुबह हुआ कुछ ऐसा कि आ गई सकते में

चहरे की सुंदरता सभी को पसंद होती हैं जिसे बढ़ाने के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करती हैं। बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जो चहरे की चमक को बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन कई बार इसका रिएक्शन भी परेशान कर सकता हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया एक रेडियो प्रेजेंटर लिलाह पार्सन्स के साथ जहां लड़की ने चहरे पर एक ऐसी क्रीम लगाई कि उसके परिणाम से वह सकते में आ गई। पार्सन्स ने बताया कि उन्होंने अच्छी और चमकती त्वचा पाने के लिए पहली बार फेक टैन ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने फैन्स को फेक टैन ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने के बाद का चेहरा दिखाया, जो कि नारंगी रंग का हो चुका था।

लिलाह पार्सन्स ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उनके चेहरे का रंग उनकी गर्दन से ज्यादा गहरे रंग का हो गया है। ये इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने रात को सोने से पहले ड्रॉप्स को अपने चेहरे पर लगाया था। मगर अगली सुबह जब वो उठीं तो उनके चेहरे पर स्किन गहरे रंग की हो गई थी। इस घटना के बाद लिलाह ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि फेक टैन का प्रयोग कतई न करें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों ने सलाह और मदद भी मांगी।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। कई लोग उन्हें कमेंट सेक्शन (Comment section) में सुझाव दे रहे हैं तो कई लोगों को उनकी फिक्र भी हो रही है। हालांकि एक यूजर ने लिखा, “यकीनन दुनिया के हर शख्स को खूबसूरत दिखने की चाह होती है, लेकिन इस चक्कर में कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए, जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़े” वहीं कई लोगों ने उन्हें चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए साइटरस फ्रूट का रस लगाने की हिदायत भी दी।