हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे उनके बुढ़ापे का सहारा बने और उनकी जरूरतों को पूरा करें। हांलाकि पेरेंट्स बच्चों से कोई डिमांड नहीं रखते हैं। ऐसे में बच्चों द्वारा अपने पेरेंट्स को दिया गया कोई भी तोहफा उन्हें खुशी प्रदान करता हैं। इसका एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें बेटे ने अपनी मां को गिफ्ट में मोबाइल दिया जिसे देख मां की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इस वीडियो को देख आपके चहरे पर भू मुस्कान आ जाएगी। इस वीडियो को अभिनेता आर. माधवन ने रिट्वीट किया है। यह वीडियो पांच जनवरी को ट्विटर यूजर Vignesh Sammu ने ट्वीट किया था।
आप देख सकते हैं यूजर ने वीडियो का कैप्शन तमिल में लिखा है जिसका अनुवाद कुछ इस तरह है, 'बैग के अंदर 8 हजार 800 रुपये का फोन था लेकिन मेरी मां ने जितनी खुशी महसूस की, उसकी कोई कीमत नहीं है।' यह फोन यूजर की मां का बर्थडे गिफ्ट था।' यह वीडियो इतना बेहतरीन रहा कि आर माधवन भी वीडियो को देखने के बाद इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं सके।उन्होंने वीडियो रिट्वीट करते हुए साथ में लिखा, 'इस खुशी की कोई कीमत नहीं है।' वैसे यह वीडियो भाषा की वजह से कई लोगों को यह समझ नहीं आएगा कि आखिर मां और बच्चे के बीच संवाद क्या हो रहा है लेकिन मां के चेहरे के हाव-भाव से साफ है कि यह फोन उनके लिए किसी हीरे से कम नहीं। इस वीडियो ने अब तक लाखों दिलों को जीत लिया है और लोग इस वीडियो को देख खुश हुए जा रहे हैं।